फतेहपुर। कालिंदी एक्सप्रेस का शनिवार से स्टेशन पर ठहराव होने लगा है। केंद्रीय मंत्री व जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति को हरी झंडी दिखाने के लिए ट्रेन का 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। उधर, शादीपुर रेलवे क्रासिंग भी उतने देर के लिए बंद कर दी गई। इससे राहगीर परेशान हो गए।

केंद्रीय मंत्री ट्रेन के तय समय पांच बजकर पांच मिनट से पहले ही स्टेशन पर पहुंच गईं थी। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन पर आनी थी। साध्वी की उपस्थिति को लेकर स्टेशन पर पूरी तैयारी की गई थी। उधर शादीपुर रेलवे क्रासिंग का फाटक पांच बजे से ही बंद कर दिया गया था। लोगों को लगा रोज की तरह दस, पंद्रह मिनट बाद फाटक खुल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

स्टेशन पर कार्यक्रम होने की वजह से फाटक को बंद रखा गया। ट्रेन पांच बजकर 35 मिनट पर पहुंची। साध्वी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन दो मिनट ठहराव के बाद चली। क्रासिंग पर वाहनों की कतार लगती चली गई। दोनों छोर पर एक सैकड़ा से अधिक वाहन फंसे रहे। लोग गर्मी से परेशान रहे। कई ने कुछ देर इंतजार करने के बाद दूसरा रास्ता पकड़ लिया।

-क्रासिंग पर खड़े बाइक सवार धनेश शुक्ला ने बताया कि स्टेशन पर लोगों की भीड़ लगी है। कोई कार्यक्रम है, लेकिन इस तरह फाटक बंद करके आम लोगों के समय को बर्बाद किया जाना गलत है।

-दीपक कुमार ने बताया कि इधर से आकर फंस गए। गर्मी में हालत खराब हो गई। स्टेशन वालों को ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि ट्रेन लेट है तो फाटक खोल देना चाहिए था।

केंद्रीय मंत्री स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने पहुंची थी। उनके साथ कई लोग और पार्टी कार्यकर्ता भी थे। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन पर आई थी। ट्रेन आने के बाद कई उत्साही पटरियों में पहुंच कर फोटो खींचने लगे। इस दौरान दूसरी लाइन पर ट्रेन के आ जाने का खतरा था। इस दौरान पुलिस जवान मौजूद थे। लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *