फतेहपुर। किशोरी का अपहरण करके युवक उसे महाराष्ट्र ले गया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी और किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
गाजीपुर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी (17) घर से 31 जुलाई को किसी काम से गई थी। इसके बाद लापता हो गई। खोजबीन के दौरान परिजनों को पता लगा कि बांदा जिले के गिरवा शेरपुर निवासी रवी साहू किशोरी का अपहरण कर ले गया है। पूर्व परिचित होने के कारण रवी घर आता-जाता था। काफी दिनों से रवी महाराष्ट्र के नागपुर जिले के यशोदरा थानाक्षेत्र के एनआईटी ग्राउंड स्वामी नगर बारानल चौक में रहता है। बहन को आरोपी महाराष्ट्र ले गया है। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश के लिए टीम लगाई गई है। (संवाद)