फतेहपुर। घर के बाहर भाई के साथ झूला झूल रही किशोरी को बाइक सवार दो युवकों ने अगवा करने का प्रयास किया। शोर सुनकर ग्रामीणों और परिजनों ने घेरकर बाइक सवारों को पकड़ लिया। उनकी पिटाई की और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेजा है।

सुल्तानपुर घोष थानाक्षेत्र के अडारपर गांव निवासी रामजी मौर्या ने बताया कि बेटी आशू उर्फ निशा रविवार रात करीब आठ बजे छोटे बेटे प्रवेश के साथ घर के बाहर झूला झूल रही थी। बाइक सवार दो युवक पहुंचे। झूले से घसीटकर बेटी को बाइक पर बैठाकर भागने लगे। बेटे के शोर मचाने पर ग्रामीणों की मदद से घेरकर बाइक सवारों को पकड़ लिया। बाइक सवार गिरने से चुटहिल हो गए।

पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार थरियांव थानाक्षेत्र के बहरामपुर निवासी राघवेंद्र और संजय कुमार हैं। ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई क और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *