जहानाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में आई 12 शिकायतों को निस्तारण के लिए सक्षम अधिकारियों के पास भेजा गया।
कस्बे के कैलाश मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक मिलन केंद्र में सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से जन समस्याएं सुनी। इसमें बिजली उपभोक्ताओं ने जले मीटर लगाने, जर्जर बिजली के खंभे, केबल न बदलने की शिकायत कीं।
शिकायत पर बिजली विभाग के जेई एके शर्मा को तलब कर कस्बे के अंदर खराब और जर्जर खंभे और केबल बदलने के निर्देश दिए। केंद्रीय राज्यमंत्री ने एक पखवाड़े के अंदर सभी शिकायतों निस्तारण कर अवगत कराने को कहा। इसी तरह तालाबी रकबे के लिए नायब तहसीलदार अंबरीष कुमार से पांच लेखपालों का पैनल बनाकर जांच कराने को कहा। चौपाल में राजबहादुर मौर्य, देवी दीन, सरोज, रामबली निषाद, मुकुंद गोपाल गुप्ता, आकाश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष लालसिंह, सभासद महेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।