चौडगरा। ब्रेन ट्यूमर व कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग किसान ने घर के अंदर बरामदे में लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कल्यानपुर थानाक्षेत्र के गांव कोरसम मवइया निवासी किसान राम आसरे अवस्थी (74) लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर और पेट के कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज बनारस स्थित कैंसर अस्पताल में चल रहा था। घर के सभी लोग एक अंतिम संस्कार में गए थे। इसी दौरान राम आसरे ने घर के अंदर बरामदे में अपनी लाइसेंसी बंदूक से कनपटी में गोली मार ली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया लेकिन पुलिस ने सहमति नहीं दी। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन पुत्र मुकेश, हरिकिशन व शिवकिशन हैं। हरिकिशन ने बताया कि पिता को कैंसर के कारण असहनीय दर्द होता था। वह दर्द से दिन-रात कराहते थे। बीमारी के कारण ही उन्होंने यह कदम उठाया।