खागा। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने ऑपरेशन दृष्टि चलाया है। इसके तहत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों के प्रमुख कस्बे और उनकी गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिपोर्ट मांगी है। ऐसे में पुलिस जानकारी जुटाने के लिए गली-गली घूम रही है।
खागा कोतवाली के कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि ऑपरेशन दृष्टि के तहत जनपद के सभी थानाध्यक्ष राजनीतिक दल के लोग, समाजसेवियों, विशेषकर व्यापारियों और पर्वों पर विशेष योगदान देने वालों के साथ बैठक कर रहे हैं। उनसे क्षेत्र की हर गली, प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सहयोग मांग रहे हैं।
यह भी सहयोग मांगा जा रहा है कि कैमरे प्रतिष्ठानों के साथ ही सड़क की ओर भी हों। इसके लिए विशेष पहल की जा रही है। इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने खागा कोतवाली सहित सभी थाना क्षेत्रों में किस-किस स्थान पर कैमरे लगे हैं और ये किसने लगवाए हैं, इसकी जानकारी जुटाने के लिए कहा है। ऐसे प्रमुख स्थान, जहां पर कैमरे होने चाहिए और अभी तक नहीं लगाए गए हैं, इसकी रिपोर्ट भी थाना प्रभारियों से मांगी गई है।
कैमरे तो बहुत, लेकिन सड़क की ओर नहीं
कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि नगर पंचायत खागा में सबसे संवेदनशील स्थान सराफा गली है। जहां पर अधिकतर घरों में सराफा का काम होता है। इसके अलावा किराना, स्वीट हाउस, मशीनरी, कपड़े की दुकानें भी हैं। संवदेनशील होने के कारण पुलिस की इस गली में रात को पिकेट लगती है। रोजाना दिन और रात में यहां पर होमगार्ड, सिपाही की तैनाती रहते हैं। अनुमान के तहत सराफा गली में सीसीटीवी कैमरों की संख्या 80 के करीब है। लेकिन, सड़क की ओर अधिकतम 25-30 कैमरे ही रखे हैं। ऐसा ही हाल किशनपुर रोड खागा में प्रमुख है।