उन्नाव। क्षयरोग विभाग में संविदा पर तैनात कर्मचारियों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। शनिवार को हाथ पर काली पट्टी बांधकर काम किया। उन्होंने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। कर्मियों ने निक्षय एप पर कार्य बंद करने की चेतावनी दी।

टीबी कंट्रोल इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के जिला पदाधिकारियों ने शनिवार को जिला क्षय रोग नियंत्रण कार्यालय में अपनी मांगों को उठाया और धरना-प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के महामंत्री अमित कुमार ने कहा कि उनकी मांग है कि कर्मियों को पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस बीमा योजना का लाभ दिया जाए, लंबित सामूहिक बीमा योजना लागू की जाए, कई साल से कार्यरत लैब टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टीबीएचवी और ड्राइवर का मूल वेतन नए राष्ट्रीय कार्यक्रम मेंटल हेल्थ, ब्लड बैंक, एनसीडी के चालकों के समान किया जाए।

जिलाध्यक्ष शिव चंद्र मिश्र ने कहा कि अगर सरकार मांगों पर विचार नहीं करती है, तो आंदोलन किया जाएगा। बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रिक्त पदों पर सरकार को तत्काल नियुक्ति करना चाहिए। इसके अलावा कर्मियों को क्षेत्रीय भ्रमण के लिए मिलने वाली धनराशि वेतन में समाहित हो, तीन और पांच साल की सेवा पूरी कर चुके कर्मचारियों को लॉयल्टी बोनस मिले। बताया कि मांगे पूरी न होने पर एक से 26 सितंबर तक निक्षय पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं किया जाएगा और 27 सितंबर को लखनऊ में प्रदर्शन किया जाएगा। अगर फिर भी बात नहीं बनी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *