विजयीपुर। स्कूटी सवार युवक की खंभे से टकराकर मौत हो गई। हादसे से परिजनों में मातम छा गया। कौशांबी के पइंसा थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी जितेंद्र (35) शनिवार को स्कूटी से विजयीपुर की ओर जा रहा था।
करीब रात नौ बजे निहालपुर के पास पहुंचा, तभी सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया। वह हेलमेट नहीं लगाए था। उसके सिर में गंभीर चोट आई।
किशनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस से जितेंद्र को सीएचसी हरदों में भर्ती कराया। सीएचसी से डाॅक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया। यहां हालत नाजुक देखकर डाक्टर कानपुर हैलट रेफर किया।
हैलट लेकर जाते समय रास्ते में जितेंद्र की मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव लौट गए। इसके बाद रविवार दोपहर फिर शव लेकर विजयीपुर चौकी पहुंचे। मृतक जितेंद्र की शादी एक साल पहले नीलम के साथ हुई थी।