खागा। कटोघन टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक से गुरुवार को बाइक सवार टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक देखकर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाली खागा क्षेत्र के कटोघन टोला प्लाजा के पास गुरुवार शाम प्रयागराज की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवक खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गए। हादसे में किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली निवासी महेंद्र (30) की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे साथी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है।