संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Tue, 31 Oct 2023 12:38 AM IST
– एसई ने नलकूप खंड कार्यालय और ट्यूबवेल का किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। नहर कॉलोनी परिसर में नलकूप खंड कार्यालय और हरदों गांव के ट्यूबवेल का अधीक्षण अभियंता (एसई) ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिले में खराब पड़े 18 नलकूपों तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। जिससे की गेंहू की फसल लगाने में किसानों को पानी की समस्या न हो।
शहर के नहर कॉलोनी परिसर में नलकूप खंड विभाग में सोमवार सुबह अधीक्षण अभियंता आरके शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में बने सभी कक्ष को देखा। कार्यालय में लगे पुराने उपकरणों को बदलने की बात की। इसके अलावा कार्यशाला में खराब पड़ी मोटर की मरम्मत कराने का आदेश दिया।
कार्यालय में फाइलों के रख-रखाव के उचित निर्देश दिए। इसके बाद अधिशासी अभियंता प्रशांत सिंह के साथ वह ऐरायां ब्लॉक के हरदों गांव पहुंचे। उन्होंने 34 केवीए नलकूप का निरीक्षण किया। कहा कि खराब पड़े सभी नलकूप जल्द दुरुस्त कराए जाएं। विभाग के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्यप्रणाली को मजबूत करने की हिदायत दी।