संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय तीन दिवसीय क्रीड़ा रैली में खागा जोन आलओवर चैंपियन बना। शनिवार को स्पोर्ट स्टेडियम में सर्वाधिक 316 अंक हासिल करने वाले खागा जोन को चैंपियनशिप प्रदान की गई। प्रतियोगिता में 129 अंक पाकर खजुहा जोन दूसरे स्थान पर रहा। 100 अंक पाकर जहानाबाद जोन तीसरे और 84 अंक पाकर धाता जोन चौथे स्थान पर रहा। सिर्फ 57 अंक पाकर जयरामपुर जोन को पाचवां स्थान मिला। आल ओवर चैंपियनशिप का अवार्ड शालिनी देवी खागा जोन को एडीएम विनय पाठक ने प्रदान किया। खजुहा जोन की प्रतिज्ञा को द्वितीय और जहानाबाद जोन की राधा को तृतीय चैंपियनशिप का अवॉर्ड दिया गया। इस मौके पर डीआईओएस अनुराग श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला व्यायाम शिक्षक प्रदीप सिंह समेत संबंधित विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।