उन्नाव/चकलवंशी। गंगा की बाढ़ से गिरे गांव के लोगों के लिए कुछ राहत भरी खबर है। कई दिनों से लगातार बढ़ रहा जलस्तर अब घटना शुरू हुआ है। शनिवार सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक गंगा के जलस्तर में दो सेमी की कमी आई है। यह 113.210 से घटकर 113.190 मीटर पर पहुंच गया। हालांकि गांव अभी भी बाढ़ के सैलाब से घिरे हैं। सड़कों पर पानी भरा है। सडक़ किनारे डेरा जमाए ग्रामीण प्रशासनिक व्यवस्था को कोस रहे हैं।

ब्लाक सरोसी क्षेत्र की ग्राम पंचायत भदेवना, प्यारेपुर, सथरा आदि के कई मजरों में पानी घुस गया है। आंट घुसौली से बरकोता जाने वाले संपर्क मार्ग पर ग्रामीणों ने सडक़ पर बनी पुलिया से गांव व फसलों में पानी न पहुंचे, इसके लिए पुलिया को मिट्टी की बोरियां लगाकर बंद किया गया है। भदेवना के ग्राम प्रधान शांति देवी के पति नंदकिशोर ने जेसीबी से बांध बंधवा दिया है। जिससे भदेवना गांव में बाढ़ का पानी नहीं पहुंच पाया है। किसानों में दीनदयाल, वीरेंद्र कुमार, सरवन, रामसेवक, कल्लू, रमेश आदि ने बताया कि तरोई, लौकी, कद्दू, मूली आदि की सब्जियां पानी में डूब गई हैं। वहीं मक्का की फसल सड़ने लगी है।

सड़क किनारे डेरा जमाए हैं ग्रामीण

अचलगंज। सिकंदरपुर कर्ण के कोलुहागाढ़ा, मझरा, टेढ़वा, बलाई पंचमपुर, छड़ाऊवाखेड़ा, मालमऊ, बलियाखेड़ा व बंदीपुर आदि गांवों को सैलाब ने घेर रखा है। लोग अपनी गृहस्थी व जानवर लेकर सड़क किनारे डेरा जमाए हैं। मझरा के सियाराम ने सड़क किनारे पन्नी लगाई है। कहा कि सरकारी मदद के लिए पूरे विकासखंड में एकमात्र कोलुहागाढ़ा में ही राहत शिविर है। वहीं, टेढ़वा गांव की महिलाओं ने राशन वितरण में धांधली होने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बिजली कट जाने से मिट्टी का तेल उपलब्ध कराने की मांग की। (संवाद)

पशुओं के लिए चारे की समस्या

फतेहपुर चौरासी। क्षेत्र में गंगा का जलस्तर घटने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में समस्याएं जस की तस बनी हुई है। गांवों के चारों तरफ पानी भरा होने से पशुओं के चारे की भी समस्या बनी हुई है। खैरागाड़ा के रामासरे, रामबाबू, नीलेश यादव, नेकपुर के प्रकाश, कल्लू, सिपाही लाल व यदुवीर ने बताया कि बाढ़ का पानी चारों तरफ होने से पशुओं के चारे की समस्या है। गांव से पांच से सात किमी दूर पशुओं को राजेपुर क्षेत्र में चरा रहे हैं। (संवाद)

पानी के लिए टैंकर तो है पर खाने को भोजन नहीं

सफीपुर/परियर। सरकारी सहायता न के बराबर होने से पानी में फंसे व तिरपाल तान सुरक्षित स्थानों पर रहने वाले हमजापुर, नीबीगढ़ा, करीमाबाद, उडंक पुरवा, रामपुर, अल्लीपुर गांव के परिवार भुखमरी की ओर बढ़ रहे हैं। आवागमन की सभी सड़कें पानी से डूब जाने के कारण कोई अधिकारी उनका हाल जानने गांव के अंदर नहीं पहुंच पा रहा है। हमजापुर की ईश्वरी देवी, गंगासागर, सियादुलारी, रामशंकर, राजू व गीता ने बताया कि आधार कार्ड तो मांगे गए पर राशन नहीं मिला। गांव के बाहर गहोली के नजदीक तिरपाल तान रह रहे हैं। जहां पानी के टैंकर तो हैं पर खाने को नहीं है। गांव से लाया गया आटा भी समाप्त होने की कगार पर है। राजस्व कर्मियों व समाज सेवियों द्वारा भोजन वितरण मात्र फोटो खिंचाने तक ही सीमित है। वहीं एसडीएम सदर नम्रता सिंह ने परियर के बाढ़ प्रभावित गांव बाबुबंगला, चंदी बंगला, ललतूपुरवा, बंदनपुरवा, कोलवा, बेनीपुरवा व टपरा गांवों का निरीक्षण किया। बाढ़ पीडि़तों से हाल चाल जाना। पीएचसी सरोसी के चिकित्सकों द्वारा ललतुपुरवा में जुकाम, बुखार व अन्य बीमारियों के 110 मरीजों को दवा वितरित की गई। (संवाद)

एडीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

बीघापुर/गंजमुरादाबाद। तहसील क्षेत्र के गांव गढ़ेवा, भागूखेड़ा, पाही, चंदनपुर, विभौरा बाढ़ से प्रभावित हैंं। वहीं जयराजमऊ के पसनियाखेड़ा व सीतारामखेड़ा चारों ओर पानी से घिरे हुए हैं। शनिवार को एडीएम नरेंद्र सिंह ने एसडीएम क्षितिज द्विवेदी व नायब तहसीलदार अशोक कुमार शुक्ला के साथ गढ़ेवा गांव पहुंचकर लोगों से समस्याएं जानी। एडीएम ने लेखपाल जय बहादुर सिंह को निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओं तथा बाढ़ की चपेट में आई फसलों का ब्योरा तैयार कर ले। जयराजमऊ पहुंचे एडीएम ने ग्राम प्रधान पति लल्लन सिंह से बात की तथा बाढ़ से घिरे गांव में आवागमन के लिए नाव का संचालन प्रारंभ कराया। (संवाद)

अधिवक्ता ने किसानों को अनुदान राशि देने की मांग की

गंजमुरादाबाद। क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर आंबापारा निवासी उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता फारूक अहमद एडवोकेट ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बाढ़ प्रभावित किसानों को एक विशेष अनुदान राशि प्रदान किए जाने की मांग की। वहीं गंजमुरादाबाद के समाजसेवी पीयूष कुमार शुक्ला उर्फ रामू ने सिरधरपुर में बाढ़ पीडि़तों को खाद्य सामग्री वितरित की। वहीं, पशुपालन विभाग ने कस्बे के पशु चिकित्सालय में एक एंबुलेंस मुहैया करा दी गई है, जिससे बाढ़ प्रभावित गांवों में यह एंबुलेंस पहुंचकर बीमार मवेशियों का उपचार कर रही हैं। (संवाद)

एसडीएम ने की अपील, बच्चों पर नजर बनाए रखें

फतेहपुर चौरासी। ट्यूबवेल के गड्ढे में भरे बाढ़ के पानी में शुक्रवार को चार साल के बच्चे की डूब कर हुई मौत की घटना के बाद बांगरमऊ एसडीएम नुपूर गोयल ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने के साथ बच्चों पर नजर बनाए रखने की अपील की है। कहा कि क्षतिग्रस्त पुलिया या मार्ग पर आवागमन न करें। (संवाद)

दवा व फल वितरित कराए

बांगरमऊ। भाजपा के युवा नेता अंशुल कटियार ने भुड्डा, मुन्नी पुरवा, पृथ्वी पुरवा का भ्रमण किया। पृथ्वी पुरवा में स्वास्थ्य शिविर लगवाकर लोगों को निशुल्क दवा व फल वितरित किए। साथ ही ग्राम अचल पुरवा, भट पुरवा, बदली पुरवा के लोगों को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा निशुल्क किट उपलब्ध कराई गई। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *