खागा। हत्या को गंगा में डूबने से मौत में बदलने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदों में तैनात नर्स सुमन रानी (57) व उनके पुत्र प्रखर गुप्ता (18) की अपहरण के बाद हत्या की गई थी। कर्ज में लिए छह लाख रुपये और संपत्ति हड़पने के इरादे से एक युवक ने अपने जीजा संग तीन के साथ नौबस्ता पर हथौड़े से मार डाला था। उसके बाद गंगा पुल से नदी में फेंक दिया था। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रखर के शव की पुलिस खोजबीन में जुटी है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने पुल पर लगे खून की छींटों का नमूना लिया है। पुलिस हत्या में गुमशुदगी तरमीम करने की तैयारी की हैं।

पुलिस ने नर्स के मोबाइल की जांच में अंतिम कॉल चेक की। फोन नंबर हरदों के रहने वाले युवक का निकला। वह झाड़फूंक का काम करता है। पुलिस ने युवक से पूछताछ की। पता चला कि युवक नौ अगस्त की रात सुमन व उसके पुत्र प्रखर को बाइक से बैठाकर ले गया था। पूछताछ में युवक ने हत्या की वारदात कबूली। घटना को अंजाम देने में बहनोई समेत तीन व्यक्ति शामिल थे। पुलिस ने युवक के बहनोई को भी हिरासत में लिया। दोनों को हथौड़े से गंगा पुल पर हमला कर मार डाला था। इसके बाद पुल से फेंक कर भाग निकले थे। झाड़फूंक करने वाला युवक सुमन रानी के घर आता-जाता था । वह सुमन रानी के नवनिर्मित मकान में रहता था और देखरेख करता था। सुमन रानी का विश्वास पात्र बनकर करीब सात लाख रुपए भी ले रखे थे। सुमन रुपये लौटाने का दबाव बनाने लगी थी। उसने एक लाख रुपए वापस भी किए थे। उसके बाद आरोपी ने छह लाख रुपए और नए मकान पर कब्जे की योजना बनाई। दोनों की मौत के बाद नर्स की इकलौती बेटी बचती। मां पिछले 9-10 साल से हरदों में तैनात थी। सरकारी आवास में पुत्र के साथ रहती थी। सीओ अनिल कुमार ने बताया कि हथौड़े से हत्या की गई है। आरोपी संपत्ति हड़पना चाहते थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुमन का शव सड़ जाने के कारण चोट स्पष्ट नहीं हो सकी है। चेहरे व गले पर कुछ चोट मिली हैं। मौत का स्पष्ट कारण नहीं हो सका है। डाक्टर ने बिसरा सुरक्षित किया है। फोरेंसिक टीम ने खून के नमूने एकत्र किए हैं। स्वाॅट टीम प्रथम समेत अन्य टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस ने आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है।

इनसेट-

तंत्रमंत्र का झांसा देकर गंगा किनारे ले गया था

खागा। झाड़फूंक और हरदों में तांत्रिक के रूप में चर्चित युवक ने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए काफी पहले से ही योजना बनाई थी। उसने सुमन को अमौली में जमीन विवाद को लेकर यह समझाया कि तंत्रमंत्र से मामला सुलझ सकता है। इसका झांसा देकर नौ अगस्त की रात सुमन व उनके पुत्र को सीएचसी से बुलाकर ले गया था। इस बात को लेकर चर्चा भी थी कि रात नौ बजे कोई गंगा स्नान करने के लिए क्यों जाएगा, इसके पीछे जरूर कोई साजिश हुई है।

इनसेट-

प्रखर की तलाश में टीम रवाना

खागा। सुमन रानी के शव मिलने के बाद से पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्रखर को खोजने की है। इसके लिए पुलिस टीमों ने सोमवार को नौबस्ता गंगा घाट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जाकर गंगा किनारे के थानों में सम्पर्क कर जानकारी हासिल की और खोजबीन में लगी है। फिलहाल प्रखर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *