संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Fri, 29 Sep 2023 12:40 AM IST
बिंदकी। बांदा-सागर हाईवे में सड़क पर गड्ढे होने से ट्रैक्टर में बैठा मजदूर उछल कर सड़क पर आ गिरा और पहिए की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजन पुलिस को सूचित किए बिना शव को घर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने मामले में कुछ भी कहने से इन्कार किया है।
कोतवाली क्षेत्र के अमेना गांव निवासी आधा दर्जन मजदूर गुरुवार सुबह ट्रैक्टर के इंजन में सवार होकर कस्बे में मजदूरी करने आ रहे थे। बांदा-सागर हाईवे में सड़क पर गड्ढ़े होने से खिदिरपुर गांव के समीप अचानक ट्रैक्टर उछला तो बैठा मजदूर छोटू (23) पुत्र शिवसागर निवासी अमेना अचानक सड़क पर गिर गया।
इसी दौरान वह ट्रैक्टर के बड़े टायर की चपेट में आ कर घायल हो गया। हादसा होते ही अन्य मजदूरों में खलबली मच गई। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों पुलिस को सूचना दिए बिना शव को घर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। इंस्पेक्टर अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की कोई सूचना नहीं मिली।