संवाद न्यूज एजेंसी
बहुआ। ललौली कस्बे के जानलेवा गड्ढे में बाइक जाने से एक महिला उछलकर गिर गई। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।
राधानगर थानाक्षेत्र के ढकौली गांव निवासी सुमित्रा देवी (55) पत्नी स्व. रामकिशोर प्रजापति अपने भतीजे गोविंद प्रजापति के साथ शुक्रवार को ललौली के सात आना मोहल्ले में देवरानी के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने आई थीं। अंतिम संस्कार के बाद वह शाम को लौट रही थीं। इसी दौरान ललौली थाने के समीप हाईवे के गड्ढे में बाइक जाने से उछल गई। इस दौरान पीछे बैठी सुमित्रा सड़क पर गिर कर घायल हो गईं। आनन-फानन में उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई। महिला की मौत से बेटे सुनील, अनिल, घनश्याम और बेटियां बड़की, छोटकी का रो-रोकर बुरा हाल है। ललौली थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सूचना नहीं है।