विजयीपुर। नरैनी गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरूवार दोपहर रास्ते में डीजे पर नाचने के दौरान दो पक्षों के बीच बवाल हो गया। एक दूसरे को दौड़ाकर पीटा और पथराव किया। दोनों पक्ष से छह लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया है। मौके पर कई घंटे फोर्स तैनात रहा है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था है।
किशनपुर थाने के नरैनी गांव निवासी रवि यादव समेत समिति की ओर से गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी। प्रतिमा विसर्जन के लिए श्रद्धालु नौबस्ता गंगा घाट जा रहे थे। डीजे पर डांस करते लोग गांव के बाहर पहुंचे। गांव के बाहर कल्लू दुबे, राजू, नरिंदा दुबे, पुच्ची, रोहित दुबे समेत कई लोग विसर्जन रास्ते पर खड़े थे।
प्रतिमा के पीछे गांव के श्रीराम, लवकुश, गोलू मौर्य, सुदीप, ऋषभ लोग डांस करते पहुंचे। रास्ते किनारे खड़े कल्लू पक्ष ने विसर्जन करने जा रहे लोगों पर नाचने पर कमेंट किया। दोनों पक्ष में गाली-गलौज शुरू हो गई। कुछ ही पलों में मारपीट और पथराव चालू हो गया। एक पक्ष के रोहित दुबे, रमाकांत और दूसरे पक्ष से सुदीप, गोलू मौर्या, ऋषभ मौर्य, श्रीराम को चोट आई। पुलिस मौके पर पहुंची।
घायलों को सीएचसी पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने बताया कि किसी पक्ष से तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज होगी। माहौल खराब करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है, पुलिस की ओर से दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।