फोटो-37-रास्ते में प्रसव पीड़ा देखकर महिलाओं ने घेरा बनाया।

फोटो-38-जाम की वजह से नहीं पहुंची एंबुलेंस

– प्राइवेट वाहन से भेजा जिला अस्पताल

संवाद न्यूज एजेंसी

बहुआ। बांदा-कानपुर हाईवे के ललौली रूट पर में जाम नासूर बनता जा रहा है। ललौली के पलटूपुर गांव निवासी राकेश निषाद की पत्नी उर्मिला देवी (32) को लेने जा रही एंबुलेंस जाम में फंस गई। गर्भवती काफी देर तक सड़क पर पड़ी तड़पती रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राइवेट वाहन से महिला को सदर अस्पताल भेजा है।

पति ने बताया कि उर्मिला को 3 बजे प्रसव पीड़ा हुई। उसने 108 पर कॉल करके एंबुलेंस सेवा मांगी, लेकिन ललौली में जाम की वजह से एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। काफी देर तक कराहते देखकर राकेश पत्नी को बाइक पर बैठाकर चल दिया। जाम के कारण वह ललौली के नूरगंज मोहल्ले के रास्ते से जाने लगा। इस दौरान पत्नी की हालत और बिगड़ गई। वह बाइक समेत गिर पड़ा और पत्नी को ब्लीडिंग भी होने लगी।

सूचना पर ललौली थाना प्रभारी संतोष सिंह मौके पर पहुंचकर प्राइवेट वाहन से प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को सदर अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि बहुआ से रूट डायवर्जन की वजह से ललौली में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसकी वजह से समस्या होती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *