उन्नाव। बाइक की मांग न पूरी होने पर पति ने गर्भवती को तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति, सास, ससुर सहित नौ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपार्ट दर्ज कराई है।
बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के तकिया निगोही गांव निवासी रेशमा ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले अचलगंज थानाक्षेत्र के करौंदी गांव निवासी जामिन उर्फ जावेद से विवाह हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन बाइक की मांग करने लगे। इसे लेकर कई बार मारपीट भी की। वह सात माह की गर्भवती है और उसकी देखभाल करने के बजाय पति ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।
रेशमा ने बताया कि 24 अगस्त को थाने में तहरीर दी। महिला थाना प्रभारी अर्चना गौतम ने मायके और ससुराल पक्ष के लोगों को बुलाकर समझाने का प्रयास किया लेकिन ससुराल वाले हंगामा करने लगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति, ससुर नजीर हसन, सास मोमिना, देवर जुबैर, ननद पप्पी, अकीना, मोनी और नगमा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की गई है।