संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Thu, 19 Oct 2023 12:09 AM IST
इंपैक्ट
फोटो 32 – मलवां ब्लॉक।
फोटो-33- 14 अक्तूबर को प्रकाशित खबर।
– पांच माह पहले हो चुके थाने और पुलिस चौकी के निर्माण कार्य का निकाल दिया था टेंडर
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। मलवां ब्लॉक से जारी हुए गलत टेंडर की जांच पूरी हो गई। जांच में लघु सिंचाई विभाग के जेई दोषी पाए गए हैं। बीडीओ ने अधिशासी अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, प्रयागराज को पत्र भेज कर जांच रिपोर्ट से अवगत कराया। वहां से आदेश आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। जेई ने पांच माह पहले हो चुके कल्यानपुर थाने और चौडगरा पुलिस चौकी के निर्माण कार्य की गलत सर्वे रिपोर्ट बनाकर उसका टेंडर निकाल दिया था।
सितंबर माह में मलवां विकासखंड की ओर से 32 निर्माण कार्यों का टेंडर जारी किया गया था। इसमें सात से 21 सितंबर के बीच टेंडर डालने और 22 सितंबर को खोले जाने का समय दिया गया। टेंडर में 3.40 लाख रुपये से चौडगरा पुलिस चौकी परिसर और 8.44 लाख रुपये से कल्यानपुर थाना परिसर में इंटरलॉकिंग और बाउंड्री का निर्माण कार्य शामिल था। इन दोनों स्थानों पर मई में जनसहयोग से यह कार्य हो चुके हैं। तत्कालीन एसपी राजेश कुमार ने इन कामों का शुभारंभ भी किया था।
अमर उजाला ने 14 अक्तूबर के अंक में मामले को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान बीडीओ राहुल मिश्रा ने मामले को संज्ञान में लेकर टेंडर की फिर से जांच कराई और आख्या मंगाई। इस दौरान पता चला कि लघु सिंचाई विभाग के जेई अभय गुप्ता ने गलत सर्वे रिपोर्ट बनाकर थाने और चौकी के निर्माण कार्य को भी टेंडर में शामिल कर लिया था। लोगों के बीच चर्चा है कि सरकारी धन का बंदरबांट करने के लिए टेंडर में चौकी और थाने के निर्माण कार्य शामिल किए गए हैं। बीडीओ ने बताया कि जेई की रिपोर्ट बना कर अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज को भेज दी गई है। वहां से आदेश आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।