फतेहपुर। सामूहिक धर्मपरिवर्तन के मामले में शुआट्स के पूर्व छात्र और स्वतंत्र गवाह को हत्या की धमकी देने वाले तक एसआईटी पहुंची है। वह बिहार के सिवान का रहने वाला है। आरोपी ने कबूला है कि उसने शुआट्स में पीएचडी कर रहे दो छात्रों के बहकावे में आकर गवाह को धमकी दी थी। एसआईटी ने उसके खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया है, जिसे जल्द कोर्ट में दाखिल किया जाएगा।
शहर के ईसीआई और प्रेस बिटीरियन चर्च में सामूहिक धर्मपरिवर्तन के मामले में प्रयागराज नैनी स्थित सैम हिग्गिम बॉटम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (शुआट्स) के वाइस चांसलर आरबी लाल समेत प्रबंध समिति के 30 लोग आरोपी बनाए गए हैं। इनके नाम सामने आने पर शुआट्स के पूर्व छात्र दिनेश शुक्ला स्वतंत्र गवाह के रूप में सामने आए। इनके अलावा गोरखपुर के पूर्व छात्र सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने शुआट्स में धर्मपरिवर्तन कराए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। दूसरे स्वतंत्र गवाह के रूप में शुआट्स के प्रोफेसर डा. आईजैक फ्रेंक भी हैं। जनवरी 2023 में मामले ने तूल पकड़ा था। इसके बाद 19 जनवरी को स्वतंत्र गवाह दिनेश शुक्ला को हत्या की धमकी मिली थी। गवाह की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। धर्मांतरण से जुड़े मामलों की जांच में जुटी एसआईटी सर्विलांस टीम की मदद से धमकी देने वाले तक पहुंची है।
आरोपी बिहार प्रांत सीवान जिला एमएच नगर थाना हसनपुरा बड़ा मोहल्ला निवासी अमानतुल्ला उर्फ ओसामा निकला। एसआईटी ने अमानतुल्ला की सात साल से कम सजा होने की वजह से मुकदमे में मुचलका भरकर छोड़ा है। इधर, आरोपी के खिलाफ चार्जशीट तैयार की है। चार्जशीट जल्द कोर्ट में दाखिल होगी। एसआईटी सीओ वीर सिंह ने बताया कि मुकदमे में धमकी देने वाले अमानतुल्ला के खिलाफ आरोप पत्र तैयार हो चुका है। जल्द कोर्ट में दाखिल किया जाएगा।
इनसेट
आरोपी ने शुआट्स पीआरओ का कनेक्शन कबूला
स्वतंत्र गवाह दिनेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी अमानतुल्ला पुलिस के रडार में आने के बाद उनसे मिलने आया था। उसने माफी मांगी और धमकी देने के पीछे शुआट्स में पीएचडी कर रहे दो छात्रों के बहकावे में आने की बात कही। एक छात्र सामूहिक धर्मांतरण में आरोपी शुआट्स पीआरओ रमाकांत दुबे का भांजा है। दूसरा सीवान जिले का रहने वाला है। सीवान जिले के छात्र के साथ प्रयागराज में पीआरओ ने जमीन कारोबार भी फैला रखा है। इनकी व्हाट्सएप चैट और रिकार्डिंग भी अमानतुल्ला के पास है। उधर, पीआरओ रमाकांत दुबे ने बताया कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार हैं।