फोटो- 21- चांदपुर में जे इ के खिलाफ प्रदर्शन करते कर्मचारी। संवाद
क्रासर
– सामूहिक रूप से जेई के खिलाफ दी तहरीर, जेई की रिश्वत लेने का वायरल हुआ था वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी
अमौली। फोन पर गाली-गलौज करने से नाराज लाइनमैन जेई के खिलाफ लामबंद हो गए। जेई के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। गाली गलौज का ऑडियो भी वायरल हुआ है। ऑडियो वायरल की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करता है। गाली गलौज के पीछे माना जा रहा है कि कुछ दिन पहले उपभोक्ता से जेई का रिश्वत लेने के आरोप का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो की साजिश रचने की जेई को लाइनमैन पर आशंका थी। पुलिस उच्चाधिकारियों से आदेश के बाद मुकदमा दर्ज करेगी।
चांदपुर थाने के तारापुर निवासी अजीत कुमार चांदपुर उपकेंद्र में लाइनमैन है। अजीत ने शिकायती पत्र में बताया कि वह दोपहर शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर बदलने गया था। आरोप है कि जेई छंगाराम का फोन आया और उससे गाली-गलौज की। जेई ने उपभोक्ता सुबोध कुमार से ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए तीन हजार रुपये रिश्वत में लिए थे। ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने पर सुबोध ने मामले की शिकायत एक्सईएन से की थी। कुछ दिन पहले उपभोक्ता से 25 सौ रुपये रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था।
जेई पहले लाइनमैन छोटेलाल व दिनेश से भी गाली-गलौज कर चुका है। मामले को लेकर सारे लाइमैन जेई के खिलाफ लामबंद हुए हैं। लाइनमैन अजीत और अंकेश पटेल, रघुराज, इंद्रजीत, अनीश, नंदन, दिनेश कुमार, रामचंद्र, राहुल समेत अन्य कर्मी थाने पहुंचे। थाने में शिकायत की। जेई छंगाराम ने बताया कि संविदा कर्मी बकायेदारों की बिजली काटी जाती है। संविदा लाइनमैन उपभोक्ताओं का रुपये लेकर मना करने के बाद भी कनेक्शन जोड़ते हैं। लाइनमैन शराब पीकर ड्यूटी पर आते हैं। इनकी शिकायत भी की गई है। इसी वजह से दुष्प्रचार कर उसे बदनाम कर रहे हैं।