फतेहपुर। धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार हुए शुआटस के प्रोफेसर मोहम्मद इम्तियाज ने वाइस चांसलर आरबी लाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि आरबी लाल स्वयं को बचाकर दूसरे को फंसा रहे हैं। धर्मांतरण से उनका लेना देना नहीं है। वह दूसरे समुदाय में धर्मांतरण क्यों कराएंगे। इस पूरे मामले में स्वतंत्र गवाह शुआटस के पूर्व छात्र दिनेश शुक्ला ने भी पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न उठाए हैं। आरोप है कि आरबी लाल के इशारे पर ही प्रोफेसर की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस आरबी लाल को बचा रही है।
प्रोफेसर इम्तियाज धर्म परिवर्तन मामले में फरार चल रहा था। गुरुवार को कोतवाली पुलिस और स्वाॅट टीम प्रथम ने लखनऊ के गोमती नगर थानाक्षेत्र के रोहणी अपार्टमेंट से प्रोफेसर इम्तियाज को गिरफ्तार किया था। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
प्रोफेसर इम्तियाज के खिलाप जिला कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। प्रयागराज नैनी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आरबी लाल, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन विनोद बी लाल समेत 50 से अधिक कर्मचारी धर्म परिवर्तन मामले में आरोपी बनाए गए हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है। वाइस चांसलर समेत कई ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा है। लेकिन प्रोफेसर इम्तियाज के खिलाफ जिला कोर्ट में हाजिर न होने पर वारंट जारी हुआ था। इसके आधार पर लखनऊ से गुरुवार को डॉक्टर इम्तियाज को गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि कोतवाली पुलिस और स्वाॅट टीम ने धर्म परिवर्तन के मामले में फरार चल रहे शुआट्स के प्रोफेसर इम्तियाज को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।