बहुआ। ललौली थानाक्षेत्र के तपनी गांव में गुड़िया पीटने के स्थान को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। मौके पर तनाव के हालात हो गए। पुलिस को मारपीट और पथराव की खबर दी गई। हालांकि पुलिस पथराव से इनकार कर रही है। पुलिस और प्रशासन ने उस जगह से अतिक्रमण हटवाया। दंगल का कार्यक्रम कराकर शांति बहाली का संदेश दिया।

गांव स्थित जमीन पर गुलजार कई साल से मवेशी बांधते हैं। इसी जगह पर सालों से नाग पंचमी पर मेला और बच्चे गुड़िया पीटने की रस्म करते हैं। गुलजार का दावा है कि जमीन पुश्तैनी है। मौके पर सोमवार को लोग गुड़िया पीटने पहुंचे। गुलजार के रोकने पर विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। चर्चा रही कि मारपीट और पथराव भी हुआ। विवाद की सूचना पर ललौली थाना प्रभारी संतोष सिंह, तहसीलदार बिंदकी जगदीश सिंह,नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी तपनी गांव पहुंचे।

पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। ट्रैक्टर से जमीन पर जोताई कराई गई। बाद में इसी स्थान पर दंगल हुआ। गुलजार और उसकी पत्नी रहीसुन ने प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया। इस मौके पर कल्लू पुजारी, महेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, शिवमंगल सिंह ,सुखबीर सिंह, उज्ज्वल सिंह, विपिन सिंह, मोतीलाल साहू, सत्यम तोमर, संजय सिंह हाड़ा समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। तहसीलदार ने बताया कि जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर मामला शांत करा दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *