फतेहपुर। आरएस एक्सेल इंग्लिश एकेडमी की छात्रा गुनगुन दिवाकर ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। जमशेदपुर में हुई चार दिनी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए आरएस एक्सेल इंग्लिश एकेडमी ने एक स्वर्ण समेत तीन पदक जीते।
खिलाड़ियों का स्कूल में स्वागत हुआ। जमशेदपुर में स्कूल की छात्रा गुनगुन दिवाकर ने 47 किलो वर्ग में 172.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। 53 किलो वर्ग में कशिश चौधरी ने 202.5 किलो वजन उठाकर रजत और 120 भार वर्ग में आयुष प्रताप सिंह ने 292.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। गुरुवार को लौटने पर रेलवे स्टेशन पर सभी प्रतिभागियों का स्कूल प्रबंधक मयूर गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मयूर गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छात्रा पूनम सिंह, कशिश चौधरी, स्वप्निल सिंह, अनुराग वर्मा, अभिमन्यु सिंह, फरहान, सुधांशु, अनिरुद्ध, विकास गए थे। प्रतियोगिता की तैयारी कोच सूरजभान सिंह ने कराई। इस मौके पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र श्रीवास्तव, एसोसिएशन सचिव अभिषेक सिन्हा आदि शामिल रहे।