विजयीपुर। सिलमी गांव में आयोजित चौपाल से गैरहाजिर रहने वाले आठ कर्मचारियों से परियोजना निदेशक ने स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।
विजयीपुर ब्लाक के सिलमी गांव में 22 सितंबर को चौपाल लगी थी। इसमें पीएम आवास, पेंशन, समूहों के गठन, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय आदि योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई थी। चौपाल में सहायक विकास अधिकारी, अवर अभियंता लघु सिंचाई, अवर अभियंता बिजली, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, लेखपाल, बाल विकास परियोजना की मुख्य सेविका,स्वास्थ्य विभाग से अनूपा देवी, एनआरएलएम के मिशन प्रबंधक गैरहाजिर रहे। इसकी रिपोर्ट बीडीओ शकील अहमद ने परियोजना निदेशक को दी थी। इस पर पीडी शेषमणि सिंह ने अनुपस्थित आठ कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।