फतेहपुर। जिला जेल में बंदियों के बीच हुई प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग गोला फेंक में ननकू और महिला वर्ग की साइकिल रेस में नेहा ने बाजी मारी। गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी ऋषांत श्रीवास्तव व जेल अधीक्षक अकरम खान की उपस्थिति में खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं।
गोला फेंक में ननकू प्रथम, दिग्विजय दूसरे, कैरम में आजम, छल्ला में पिंटू, सौ मीटर दौड़ में ब्रजेश, म्यूजिकल चेयर में करन, चेस में आशुतोष और बाॅलीवॉल में सुनील की टीम विजेता बनी। महिला बंदियों के बीच हुई प्रतियोगिता में साइकिल रेस में नेहा प्रथम और राजकुमारी दूसरे स्थान पर रहीं। छल्ला फेंक में पूनम, रस्सा कसी में महिला बैरक नौ, खो-खो में टीम इशरत और म्यूजिकल चेयर में गुलशन विजेता रहीं। विजयी प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस में मौके पर प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग की तरफ से बंदियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरेश चंद्र, कृपाल सिंह अहरिवार, आशीष शुक्ला आदि उपस्थित रहे।