फतेहपुर। गौसिया यूनानी मेडिकल कॉलेज की जनरल सेक्रेटरी से मारपीट और अभद्रता की गई। जनरल सेक्रेटरी की ओर से दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू की है।

कानपुर जाजमऊ न्यू एमआईजी कालोनी निवासी शाहिद शफीक की पत्नी डाॅ. नाजिया हसन गौसिया यूनानी मेडिकल काॅलेज व हाॅस्पिटल कंश्मीरी देवमई बकेवर की आजीवन जनरल सेक्रेटरी हैं। उनके पति शाहिद शफीक मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। डाॅ. नाजिया ने बताया कि कुछ महीने से पति से मनमुटाव है। इसी वजह से जेठ जावेद और हाॅस्पिटल कंश्मीरी का खालिक हुसैन ने काॅलेज पर हक जमा लिया है। पिछले तीन साल से अब तक का छात्रों से प्रवेश शुल्क वसूला गया है। छात्रों की फीस हड़प ली गई है। फीस के नाम पर अवैध वसूली कर छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

डॉ. नाजिया के मुताबिक, वह बुधवार शाम काॅलेज पहुंचीं। कार्यालय का ताला बंद था। स्टाफ से चाबी मांगी तो बताया गया कि जावेद ने मना किया है। आरोप है कि इसी दौरान जावेद पहुंचे और उन्हें काॅलेज से भगा दिया। विरोध करने पर अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर जावेद के कहने पर खालिक हुसैन उसे बाल पकड़कर खींचकर काॅलेज के बाहर ले आया। दोबारा न आने की चेतावनी दी। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रबंधन समिति का विवाद प्रतीत हो रहा है। जनरल सेक्रेटरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *