संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर

Updated Mon, 21 Aug 2023 01:14 AM IST

थरियांव (फतेहपुर)। थाना क्षेत्र के घूरी गांव में रविवार की सुबह शौच के लिए जंगल गए ग्रामीणों पर लकड़बग्घे ने झपट्टा मारा। किसी तरह जान बचाकर ग्रामीण गांव पहुंचे। सूचना पर ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर लकड़बग्घे को एक पुराने ईंट भट्ठे के भीतर घेर लिया। सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर लकड़बग्घे को भी पकड़ लिया।

घूरी गांव में ग्रामीण सुबह जंगल की ओर शौच के लिए गए थे। जैसे हि वह लोग नागेंद्र सिंह के भट्ठे की ओर गए तो देखा की एक लकड़बग्घा उनकी ओर तेजी से आ रहा है। वह लोग डर कर गांव की तरफ भागे। वहां प्रधान को जानकारी दी। इस पर ग्रामीणों की भीड़ लाठी-डंडे लेकर भट्ठे की ओर दौड़ पड़ी। जहां लकड़बग्घा छिपा हुआ था।

इसके बाद डायल 112 व वन विबाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जाल लगाकर लकड़बग्घे को पकड़ लिया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

वन विभाग के अधिकारी आरएल सैनी ने बताया की लकड़बग्घा इंसानों पर कभी हमला नहीं करता है। वह अपने भोजन के लिए मरा हुआ मांस व छोटे -छोटे जंगली जीवों को खाता है। इसलिए लोगो को लकड़बग्घे से डरने की जरूरत नहीं है।

………………



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *