फतेहपुर। घर का ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवरात चुरा ले गए। चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की है। मामले की कोतवाली में तहरीर दी गई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास बिसौली रोड निवासी शैलधर द्विवेदी 24 अगस्त को हादसे में घायल हो गए थे। परिवार घर में ताला लगाकर कानपुर अस्पताल में तीमारदारी कर रहा है। उनके भाई योगेश द्विवेदी ने बताया कि चोर सोमवार रात ताला तोड़कर भाई के कमरे पहुंचे। कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, सिक्के चुरा ले गए। सुबह घर का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की। योगेश द्विवेदी ने बताया कि जेवरात की कीमत करीब पांच लाख हैं। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
