बहुआ। ससुराल से आए युवक ने सोमवार रात घर के बाहर जहर खाकर जान दे दी। घटना का मंगलवार सुबह परिजनों को पता लगा। परिजनों का हाल बेहाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया है।

ललौली थानाक्षेत्र के महना गांव निवासी इलेक्ट्रीशियन अमित कुमार सोनी (32) पत्नी ज्योति देवी और बच्चों के साथ बंधवा में बने मकान में रहता था। उसे शराब का लती बताया जाता है। घरेलू कलह की वजह से पत्नी ज्योति देवी और बच्चों को लेकर आठ माह पहले ससुराल बांदा जिला तिंदवारी में किराये में रहने लगा था। वहीं इलेक्ट्रीशियन का काम भी करने लगा।

परिजनों ने बताया कि अमित का किसी बात पर पत्नी से विवाद हो गया। वह दुकान खुली छोड़कर शाम को बंधवा चला आया था। घर के चबूतरे पर रात को बैठकर शराब पी। इसके बाद सल्फास की गोलियां खा लीं। उसकी मौके पर मौत हो गई। गोलियां के दो खाली पाउच, गिलास, चप्पल मौके पर मिले। ग्रामीणों ने सुबह शव देखकर परिजनों को सूचना दी। घटना से मां मुन्नी देवी और पत्नी ज्योति देवी का हाल बेहाल दिखा। मृतक अपने पीछे एक बेटा विराट (6), बेटियां माही (9) तनु ( छह माह) को छोड़ गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रभूषण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

तीन माह पहले भी जान देने की कोशिश की थी

करीब तीन माह पहले अमित ने तिंदवारी में डाई पीकर जान देने की प्रयास किया था। इलाज के बाद उसकी जान बच सकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि घरेलू कलह के चलते बंधवा में जमीन खरीदकर मकान बनवाकर पत्नी बच्चों के साथ रहता था। शराब पीने की वजह से पत्नी से विवाद होता रहता था। पत्नी के कहने पर तिंदवारी में किराये के मकान में रहने लगा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *