संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Mon, 02 Oct 2023 12:46 AM IST
– छेड़खानी के विरोध पर थप्पड़ मारकर पीड़िता का मोबाइल तोड़ा, एसपी से शिकायत पर हुई कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
बहुआ। अनुसूचित जाति की महिला के साथ प्रधान ने घर में घुसकर छेड़खानी की। विरोध करने पर महिला को थप्पड़ मारकर उसका मोबाइल तोड़ डाला। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ललौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह 28 अगस्त की शाम घर के बाहर खड़ी थी। घर में कोई नहीं था। बहुआ ब्लाक के हरियापुर ग्राम प्रधान राकेश कुमार प्रजापति दरवाजे पर पहुंचा। रास्ते में रखी लकड़ी हटाने को कहने लगा। लकड़ी उसकी न होने पर उठाने से इन्कार कर दिया। वह घर के अंदर आ गई।
प्रधान भी घर में घुस आया। उसका हाथ पकड़ अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर जातिसूचक शब्द बोलकर गाली गलौज की। थप्पड़ से पीटकर जान से मारने की धमकी दी। उसका मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस के सुनवाई नहीं करने पर एसपी से शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि प्रधान के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, गाली गलौज, एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।