फतेहपुर। घर में दोबारा घुसने से असफल युवती ने शुक्रवार शाम चार ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कराया है। वह पुलिस की मौजूदगी में पूरी रात ताला लगे घर के बाहर बैठी रही। थकहारने के बाद मुकदमा दर्ज कराया है।

शहर के आईटीआई रोड निवासी अहमद शरीफ मलेशिया में नेवी में तैनात है। उसने 2018 में शिखा से शादी की थी। घर से निकाले जाने के बाद शिखा गुरुवार के दिन और रातभर दरवाजे पर बैठी रही। हंगामा भी हुआ। मौके पर एएसपी, नायब तहसीलदार पहुंचे थे। ताला लगा होने की वजह से उसे घर में प्रवेश नहीं दिला सके। मामले में शिखा ने जेठ मो. हसन, लाल मोहम्मद, जेठानी नसरीन, अमरीन व अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोप है कि दहेज में 10 लाख रुपये की मांग को लेकर ससुरालीजन प्रताड़ित करते हैं। उसे गुरुवार को मारापीटा और जेवरात, सामान छीनकर घर से निकाल दिया। घर में ताला लगाकर ससुरालीजन चले गए। प्रभारी कोतवाल रामाशीष यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, लाल मोहम्मद ने डीएम से शिकायती पत्र देकर बताया कि भाई को संपत्ति से पिता ने बेदखल कर दिया था। बेवजह युवती घर में घुसना चाहती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *