फतेहपुर। होटल संचालक के घर से लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने उनके भतीजे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी के जेवर और नकदी बरामद की गई है।
चांदपुर थाने के अमौली निवासी मुनेश कुशवाहा घर के बाहर होटल चलाते हैं। वह ताला बंदकर 16 अगस्त को परिवार समेत कानपुर गए थे। दो दिन बाद वापस आए तो देखा कि घर के ताले टूटे पड़े थे, सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से मुनेश ने 50 हजार नकद व जेवर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया।
विवेचक संदीप कुमार तिवारी ने अमौली ब्लाॅक के सामने कोरिया रोड से रितेश कुमार कुशवाहा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में रितेश ने चोरी की घटना कबूल की। उसके पास से पुलिस ने 14,700 रुपये और जेवर बरामद किए। आरोपी रिश्ते में पीड़ित का सगा भतीजा है। उसे की घर की सारी जानकारी थी। इसका ही फायदा उठाकर परिवार के न होने पर चोरी की वारदात की।
जाफरगंज। थाना क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। चोरों ने दो घरों में शनिवार रात सेंध लगाई। एक घर में चोरी की घटना की। क्षेत्र में पहले की हुई चोरियों का भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।
थाना क्षेत्र के डिघरूवा गांव निवासी संदीप परिवार के साथ छत में सो रहे थे। सेंध लगाकर चोर नकदी, जेवरात, अनाज तक उठा ले गए। इसके बाद पड़ोसी ओमप्रकाश के घर में चोरों ने दीवार में सेंध लगाई, लेकिन चोरी नहीं कर सके। पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची है।
इससे पहले सात जुलाई को डांडा अमौली गांव में रन्नो देवी, शिवगोपाल निषाद, राजकुमार के घरों से करीब 12 लाख की चोरी हुई थी। 20 जुलाई को सुल्तानगढ़ गांव निवासी देवीदीन साहू के घर से चोर 10 बकरियों और बक्से का ताला तोड़कर जेवर चुरा ले गए थे। आठ जून को कस्बा निवासी प्रदीप कुमार कसियापुर गांव स्थित कारखाने में सेंध लगाकर चोरी हुई थी।