फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष पुलिस ने अंतरजनपदीय चार बदमाशों को पकड़ा है। एक फरार है। आरोपियों के पास चोरी,लूट का एक ई-रिक्शा, पांच बाइक, पांच बैटरी बरामद हुई हैं।
एएसपी विजयशंकर मिश्रा ने बताया कि सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह टीम के साथ रात्रिगश्त पर देवारा मोड़ पहुंचे थे। दो बाइक सवारों को देखकर रोकवाने की कोशिश की। भागने पर पीछा कर पकड़ा गया। बाइक सवार चार पकड़े गए और एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पकड़े जाने वाले कौशांबी जिले मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी शाहिद अब्बास, मंझनपुर कोतवाली के चकनगर द्वितीय निवासी कर्रार हैदर, कड़ाधाम थाने के अमबईपुर निवासी आकाश यादव, सुल्तानपुर घोष थाने के मोहम्मदपुर निवासी मो. जमर निकले। आरोपियों ने भागने वालों में अपने साथी कड़ाधाम थाने के गिरधपुर गढ़ी निवासी आसिफ खान बताया। आरोपियों की निशानदेही पर लूट और चोरी की तीन अन्य बाइक, पांच बैटरी, एक ई-रिक्शा बरामद किया।
बरामद ई-रिक्शा खागा कोतवाली क्षेत्र से लूटा गया था। क्षेत्र से दो दिन पहले ई रिक्शा से बैटरी चुराई गई थी। चोरी हुईं बाइकों के मुकदमे खागा, बकेवर और घोष थानों में दर्ज हैं। आरोपी शाहिद अब्बास के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। फरार आसिफ पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं।