फतेहपुर। बुजुर्ग ने चार महीने की बच्ची को एक युवती को थमाया और लौटकर नहीं आया। घटना जहानाबाद थाना क्षेत्र की है।

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा निवासी पारुल (20) पिता सुशील कुमार कानपुर में कोचिंग करती है। वह रक्षाबंधन त्योहार मानने के लिए कानपुर से लौटी। वह शाम को जहानाबाद बस स्टैंड के पास उतरी और गांव के लिए वाहन पकड़ने जाने लगी। उसी दौरान पुलिया के पास एक बुजुर्ग ने चार महीने के नवजात बच्ची को युवती को थमाया और एक कपड़ों से भरी पाॅलिथीन दी। कहा कि लघुशंका करके लौट रहे हैं। युवती बच्ची को लेकर लगभग एक घंटे इंतजार करती रही। बुजुर्ग नहीं लौटा। इसके बाद युवती बच्ची को लेकर थाने पहुंची। उसने आपबीती बताई। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा। चाइल्ड हेल्प लाइन में संपर्क किया है। वह विधिक कार्रवाई कर रही है। खबर लिखे जाने तक युवती भी थाने में मौजूद रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *