फतेहपुर। मेडिकल स्टोर से दवा लेने के बाद चार माह के बच्चे की हालत बिगड़ गई। इलाज दौरान कानपुर में बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने गलत दवा देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी गौरव ने बताया कि उसके चार माह के पुत्र नितेश की दो दिन पहले बुखार आया था। तबीयत खराब होने पर एक मेडिकल स्टोर से दवा ली थी। इसके बाद बच्चे की हालत और बिगड़ गई। उसे कस्बा स्थित एक क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद बच्चे की कानपुर रेफर किया। कानपुर स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इलाज दौरान बच्चे की मौत हो गई। परिजन शव लेकर थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत दवा देने का आरोप लगाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी।