फतेहपुर। छह साल में रकम दोगुना का झांसा देकर चिटफंड कंपनी के संचालकों ने एक सैकड़ा लोगों से करोड़ों की ठगी कर ली। मामले में डीएम के आदेश पर डायरेक्टर समेत 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित के मुताबिक लोगों से करीब चार करोड़ की ठगी की गई है।
मलवां थानाक्षेत्र के कुरुस्ती कला गांव निवासी रामदेव सिंह परिहार ने बताया कि 2006 में उसकी मुलाकात मुराइनटोला निवासी रामआसरे प्रजापति से हुई थी। रामआसरे प्रजापति उसे मुराइन टोला स्थित अपनी कंपनी बियाल म्युच्युल बेनिफिट के कार्यालय लेकर गया। कंपनी को सरकार से मान्यता प्राप्त बताया। योजनाओं में निवेश करने पर छह साल में रकम दो गुना का झांसा दिया। कंपनी के चेयरमैन डाॅ. पृथ्वी पाल सेठी, जीएम अवधूत मंडल, अमित कुमार मिश्रा, अजय कुमार सिंह कुशवाहा, आशीष प्रजापति, नागेंद्र कुमार प्रजापति, भूपेंद्र प्रजापति, रामविशाल प्रजापति, प्रेमचंद्र प्रजापति, मैकूलाल, रामविशाल टेलर और राजकुमार वर्मा से मुलाकात कराई।
बताया कि झांसा में आकर परिवार और रिश्तेदारों के नाम पर लगभग साढ़े नौ लाख रुपये जमा कराए। इसके अलावा 102 लोगों ने करोड़ों रुपये अलग-अलग चिटफंड कंपनियों में चार करोड़ रुपये निवेश किए। छह साल पूरे होने के बाद रकम का भुगतान मांगा। आरोपी टरकाने लगे। 2023 में सभी पीड़ित रामआसरे प्रजापति के घर पहुंचे और जमा रकम मांगी। आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से शिकायत की। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। चिटफंड कंपनी संचालकों पर पहले से करीब 14 मुकदमे दर्ज हैं। मुकदमों की विवेचना की जा रही है।