फतेहपुर। करोड़ों रुपये हड़प कर भागे चिटफंड कंपनी के निदेशक और प्रबंधक के खिलाफ कोर्ट के आदेश की अवहेलना का मुकदमा दर्ज किया गया है। रियल विजन डेवलपमेंट चिटफंड कंपनी 2014 से 2019 के बीच बुलेट चौराहा स्थित कार्यालय से संचालित हो रही थी।
कंपनी के सदर कोतवाली क्षेत्र के गैस गोदाम रोड निवासी प्रदीप कुमार वर्मा प्रबंधक और जौनपुर जिला रामपुर निवासी विनोद कुमार सिंह डायरेक्टर हैं। लोगों को कम समय धन दोगुना व अन्य लुभावनी स्कीमों के तहत ठगी का शिकार बनाया था। करोड़ों रुपये हड़पने के बाद आरोपी कंपनी कार्यालय बंद कर भाग निकले थे। मामले में हुसैनगंज थाने के हाजीपुर गंग निवासी उमाकांत त्रिपाठी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचक राकेश चंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी विनोद और प्रदीप के घरों में कोर्ट के आदेश पर संपत्ति कुर्क की नोटिस चस्पा की जा चुकी है। आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। इनके खिलाफ कोर्ट के आदेश की अवहेलना का मुकदमा दर्ज किया गया है।