फतेहपुर। सुदेश्वर बाबा मंदिर के मेले में ईसाई धर्म की पुस्तकों का स्टाॅल लगाकर धर्मपरिवर्तन के लिए प्रेरित करने में पकड़े गए युवक का चेन्नई स्थित मिशनरी से कनेक्शन होना सामने आ रहा है। पुलिस युवक के मोबाइल का सीडीआर और बैंक खाता खंगाल रही है।

चांदपुर पुलिस ने मेले से 16 अगस्त को कानपुर सजेती थाने के मिश्रामऊ चितौली निवासी उपेंद्र कुमार को पकड़ा था। मेले में ईसाई धर्म की पुस्तकों का उपेंद्र कुमार स्टाल लगाए था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि किताबें बांटकर धर्मपरिवर्तन के लिए उपेंद्र उकसा रहा था। ईसाई धर्म में परिवर्तित होने पर परिवार का मुफ्त इलाज, बच्चों की पढ़ाई, रुपये, नौकरी और अच्छी लड़की से शादी का प्रलोभन दे रहा था। पुलिस ने धर्मपरिवर्तन का मुकदमा दर्ज कर उपेंद्र कुमार को जेल भेज दिया।

मामले की जांच में सामने आया कि आरोपी का जुड़ाव हमीरपुर और घाटमपुर स्थित चर्च के पादरी से है। चर्च का संचालन चेन्नई स्थित कैंप संस्था से किया जाता है। पुलिस संस्था, चर्च और उपेंद्र के बीच की कड़ियां जोड़ने में जुटी है। पुलिस उपेंद्र के मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है। सीडीआर से किन नंबरों पर उपेंद्र की बातचीत हुई है, इसका पता लगेगा।

वहीं, उपेंद्र को बैंक खातों की डिटेल भी जुटाई जा रही है। उसके बैंक खाते में रुपये कहां से आए हैं, इसका भी पता चल सकेगा। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि मेले में स्टाल लगाने वाले उपेंद्र जैसे कई लोग हैं। यह लोग मिशनरियों के लिए काम करते हैं। किस-किस चर्च के पादरियों के संपर्क यह लोग हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। चेन्नई की संस्था से इनका क्या संबंध है, इसकी भी जांच की जा रही है।

इनसेट

सामूहिक धर्मपरिवर्तन के मामले से भी हो सकता कनेक्शन

शहर के हरिहरगंज स्थित ईसीआई चर्च में सामूहिक धर्मपरिवर्तन और देवीगंज स्थित प्रेस बिटीरियन चर्च में धर्मपरिवर्तन के चल रहे मामलों से भी चांदपुर की घटना का कनेक्शन सामने आ सकता है। सामूहिक धर्मपरिवर्तन के मामले में करीब 85 आरोपी बनाए गए हैं। आरोपियों में प्रयागराज शुआट्स के चांसलर, वाइस चांसलर समेत प्रबंध समिति के कई सदस्य, मिशन हास्पिटल संस्था के अधिकारी, कर्मचारी, चेन्नई की संस्था वर्ल्ड विजन के अधिकारी तक मुकदमों में नामजद हैं। ईसीआई और वर्ल्ड विजन संस्था का संचालन भी चेन्नई से होता है। संस्था कैंप भी चेन्नई की बताई जा रही है। इसी वजह से संस्थाओं के एक-दूसरे से जुड़ाव की जांच पुलिस कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *