फतेहपुर। चोरी की पांच बाइकों के साथ नर्सिंग होम संचालक समेत तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, एक बदमाश भाग निकला। शातिरों के पास से चोरी की बाइकों के अलावा तमंचा, एंड्रायड मोबाइल और नकदी भी बरामद हुई है।
सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह मलवां थानाध्यक्ष मुकेश सिंह टीम के साथ कैंची मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। एक बाइक पर सवार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा निवासी अली मोहम्मद, अयान और आशीष कुमार गुप्ता पुलिस चेकिंग देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे। पीछा कर बाइक सवारों को पकड़ा गया। उनके पास बाइक के कागजात नहीं थे।
पूछताछ में सामने आया कि बाइक चोरी की है। तलाशी में अली मोहम्म्मद के पास से तमंचा बरामद हुआ। अयान और आशीष की तलाश में दो मोबाइल व 1550 रुपये बरामद हुए। उनकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक ईरा गार्डेन के पीछे से बरामद की गई। बेचने के लिए झाड़ियों में छिपाकर बाइकें रखी गई थीं। शातिरों पर बाइक चोरी, बरामदगी, आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चौडगरा में अली मोहम्मद की कबाड़ की दुकान है। अली का अयान रिश्तेदार है। अली के खिलाफ कल्यानपुर थाने में तीन और एक औंग में मुकदमा दर्ज है। ललौली का रहने वाला इनका साथी गोलू मौके से भाग निकला है। आशीष गुप्ता औंग थाना क्षेत्र हटिया चौराहे एक नर्सिंग होम का संचालक है। बताया जा रहा है कि नर्सिंग होम अपंजीकृत है। शातिरों की धरपकड़ में एसएसआई मुमताज खान, एसआई अरविंद मौर्या, हेड कांस्टेबल ओम तिवारी समेत अन्य कर्मी शामिल रहे।
अली के परिवार की कबाड़ की दो दुकानें
अली के परिवार की चौडगरा इलाके में कबाड़ की दो दुकान हैं। एक दुकान इसके भाई की है। दोनाें दुकानों से पहले चोरी का सामान पुलिस बरामद कर चुकी है। अली के भाई को भी पुलिस चोरी के आरोप में जेल भेज चुकी है। स्थानीय लोग बताते हैं कि अली का परिवार कई साल पहले चौडगरा में आकर बसा था। इनका मूल पता कोई नहीं जानता है। पुलिस की धरपकड़ में भी वर्तमान पते पर ही दोनों जेल गए हैं। कुछ दिन पहले भी आरोपी के परिवार इलाके में जमीन खरीदी है। इसके बाद भी ये लोग किराये पर ही रहते हैं।
नर्सिंग होम संचालक पत्रकार बनकर रौब झाड़ता
नर्सिंग होम संचालक आकाश गुप्ता कथित पत्रकार बनकर रौब झाड़ता रहा है। हटिया चौराहे पर दो साल से नर्सिंग होम चला रहा था। इसके पहले मुत्तौर, ललौली में नर्सिंग होम संचालित किए था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि ललौली के गोलू से चोरी की बाइक आकाश ने खरीदी थी। इसके बाद अली को बेची थी। बताया जा रहा है कि चौडगरा, बिंदकी कई कबाड़ी और विभिन्न स्थानों के चोर आकाश गुप्ता के संपर्क में हैं। वे चोरी सामान आकाश तक पहुंचाते हैं। आकाश ठिकाने लगाने का काम करता है।