संवाद न्यूज एजेंसी

खागा। कोतवाली क्षेत्र में बकरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर को रविवार रात कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर पकड़ा है। आरोपी की कार से तीन चोरी के बकरे बरामद हुए हैं। उसका एक साथी भाग निकला।

कोतवाली क्षेत्र के पचीसा मजरे खैरई निवासी सगीर की दो बकरा चार अगस्त की रात चोरी हुए थे। इसी तरह से खैरई गांव के पास से एक और बकरा चोरी हुआ था। सगीर ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। रविवार की रात पुलिस को खबर मिली की एक कार में सवार लोग रामीपुर भखरना गांव के करीब घूम रहे हैं।

कोतवाली पुलिस की एक टीम रामीपुर भखरना गांव पहुंची और संदिग्ध कार रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार मौके से भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर हाईवे पर कार पकड़ ली। कार से जहानाबाद थाना क्षेत्र के तेजानगर निवासी जावेद को गिरफ्तार किया। कार के अंदर से पुलिस को तीन बकरे बरामद हुए। जावेद ने पूछताछ में अपने साथी खैरई निवासी सलमान का रास्ते में कार से भागना बताया। आरोपी ने कबूला कि चोरी बकरा, बकरी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा निवासी हकला की पत्नी जमीला को बेचते हैं। पुलिस खैरई के सलमान व हुसैनगंज की महिला की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *