जहानाबाद। थाना क्षेत्र के गांव लहुरीसरांय में चोरों ने बंद घर से नकदी और जेवर पार कर दिए। सूचना पर पहुंचे मकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गांव निवासी अशोक उत्तम ने बताया कि वह कानपुर में रहकर मकान बनवा रहे हैं। दो दिन पहले पत्नी भी घर में ताला डालकर उनके पास कानपुर गई थी। रविवार रात चोर घर का ताला तोड़कर घुसे। कमरे में रखे अलमारी-बक्से तोड़े। वहां रखे 16 हजार रुपये, सोने की चेन, मंगलसूत्र, कान की झुमकी, अंगूठी, चांदी की माला, पायल सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए।
सोमवार को पड़ोसियों की सूचना पर गांव पहुंचे। घर का सारा सामान बिखरा था। उन्होंने लगभग तीन लाख रुपये की चोरी होने की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। संवाद