संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। शान-शौक पूरे करने के लिए गैंग बनाकर युवा तरह-तरह हथकंडे इस्तेमाल कर रहे हैं। पहले पढ़ने-लिखने वाले अच्छे घरों के लड़कों को जाल में फंसाते है। इसके बाद ब्लैकमेल कर डरा, धमकाकर वसूली करते हैं। हाईस्कूल के एक छात्र के साथ ऐसा ही मामला सामने आया है। पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगा है।
घटना शहर के कलक्टरगंज के एक संभ्रांत परिवार के हाईस्कूल में पढ़ने वाले छात्र के साथ हुई है। पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले बेटे और परिवार की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट की गईं। बेटा भी डरा सहमा लगा। बताया कि कुछ दिन पहले बेटा भतीजी के साथ घर के पीछे कोचिंग गया। लौटते समय बेटे को बाइक सवार नकाबपोश जबरन उठा ले गए। बेटे को नवीन मार्केट के पीछे ले गए। मोबाइल से सारा डाटा बाइक सवारों ने अपने मोबाइल में ले लिया। बेटे के मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो डाले, फिर अपने मोबाइल में बेटे के मोबाइल से ट्रांसफर की। भतीजी ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी दी। आपत्तिजनक फोटो, वीडियो डालने का आरोप लगाकर यह बात परिवार को बताने की धमकी दी।
पिस्टल दिखाकर बेटे को धमकाया कि 50 हजार रुपये लेकर आए, वरना उसे गायब कर देेंगे। मामले की पुलिस चौकी में शिकायत की। पुलिस समझौते का दबाव बनाने लगी। बेटे को पहले आरोपियों ने खिला-पिलाकर अपने जाल में फंसाया है। इसके बाद घटना की है। इसके पहले भी छात्रों को धमकाने और ब्लैकमेल कर वसूली के मामले सामने आ चुके हैं। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
इनसेट
नवीन मार्केट के पीछे लगता गैंग के सदस्यों का जमावड़ा
नवीन मार्केट के पीछे खाने-पीने की कई दुकानें संचालित होती है। यहां हुक्का, नशे की सामग्री बिकती है। बीयर, शराब लेकर युवा पहुंचते हैं। शहर के तमाम अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है। कई बार मारपीट की घटनाएं तक हो चुकी है। पुलिस भी मौके पर नहीं आती-जाती है। पुलिस ने एक तरह से अड्डे को खुली छूट दे रखी है।