खागा। ब्लाक ऐरायां के उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय ऐलई में सोमवार को शिक्षा चौपाल लगी। मुख्य अतिथि बीईओ श्रवण कुमार पाल ने चौपाल का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

चौपाल में बीईओ ने शिक्षकों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों को ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, यथा कक्षा रुपांतरण, संदर्शिका आधारित शिक्षण, लाइब्रेरी बुक्स, स्कूल रेडीनेस, निपुण लक्ष्य एप का प्रयोग, डीबीटी के माध्यम से प्रेषित धनराशि से यूनिफार्म, जूता-मोजा, स्टेशनरी की खरीद के बारे में जानकारी दी।

कहा कि कॉलिंग रजिस्टर बनाकर विद्यालय न आने वाले बच्चों के माता-पिता से फोन पर बातचीत की जाए। बातचीत का ब्योरा रजिस्टर में अंकित किया जाए। हर बच्चे को विद्यालय लाने के लिए पूरी ताकत के साथ काम किया जाए। इसके बाद ऐलई में पुस्तकालय का उद्घाटन हुआ। प्रधानाध्यापिका कैसर परवीन, अनुदेशक गरिमा सिंह ने पुस्तकालय स्थापना के लिए किए गए प्रयास की सराहना की। बीईओ ने बच्चों को पेंसिल, कॉपी, लंच बाक्स देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर विजय कुमार त्रिपाठी, विजय करन प्रधान, अंबिका प्रसाद मिश्र, अजय सिंह, रुपाली गुप्ता, अंजलि केसरवानी, किरन प्रभाकर, सुनीता देवी, शिव नारायण, रघुराज मौर्य, राम प्रकाश शुक्ल, प्रीति मौर्य, अनुज कुमार, बबलू, निर्मला देवी, शकुंतला, मीनषा, ऊषा देवी, पचनी आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *