बकेवर। थाना क्षेत्र के भैंसोली गांव में मेले देखने जा रहे जनसेवा केंद्र संचालक को पीटकर बदमाशों ने 90 हजार रुपये और जेवर लूट लिए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर मामले से अवगत कराया।
थाना क्षेत्र के गांव कंसाही निवासी अमित कुमार ने बताया कि वह पड़ोस के गांव भैंसोली में जनसेवा केंद्र का संचालन करते हैं। रविवार शाम को वह साथियों के साथ पड़ोस में मौजूद गांव बिसराली में मेले देखने जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए बैठे भैंसौली गांव के तीन युवकों ने उनके साथ मारपीट कर जेब में पड़े 90 हजार रुपये और सोने की चेन व अंगूठी छीन ली। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार
फतेहपुर। जहानाबाद पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई। जहानाबाद थाने में तैनात एसआई प्रेमनारायण सिंह ने कलाना गांव के टिकौली चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से कलाना निवासी प्रवीण पुत्र रामसजीवन, नितिन उर्फ छोटी पुत्र हरीप्रसाद उत्तम और रेशम उत्तम पुत्र घसीटे उत्तम को दबोच लिया। तलाशी में 13,680 रुपये बरामद हुए। एसआई ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। संवाद