फतेहपुर। जमीन का रुपया हड़पने के बाद युवक ने ब्लेड से गर्दन काट ली। हालत गंभीर देखकर परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव निवासी वंसी के दो पुत्र संजय और डब्बू हैं। घर में सोमवार शाम संजय ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिला अस्पताल में संजय की पत्नी सोनी ने बताया कि रुपयों की आवश्यकता पर 10 बिस्वा जमीन पति गांव के ही एक व्यक्ति को बेच रहे थे। घर के ही सगे संबंधी ने जमीन खरीदने की बात कही। 3.70 लाख रुपये में जमीन का सौदा तय हुआ।
बैनामा के बाद पति को नकद पांच हजार रुपये दिए। बाकी रुपयों का चेक दिया। पति ने बैंक में चेक लगाया। चेक बाउंस हो गया। पति लगातार रुपयों की मांग करते रहे, लेकिन वह रुपये देने को तैयार नहीं हुआ। इससे क्षुब्ध होकर पति ने गर्दन काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रकिशोर ने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।