फालोअप
– मारपीट, बलवा, छेड़खानी, तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। हथगाम थाने के रघुनाथपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद पर शनिवार को हुए बवाल में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
गांव निवासी शिवशंकर और चंद्रभूषण पक्षों के बीच दरवाजा लगाने के विवाद में जमकर बवाल हुआ था। दोनों पक्षों से करीब 11 लोग घायल हुए थे। एक पक्ष के शिवशंकर सिंह की तहरीर पर चंद्रभूषण, सुघर सिंह, इंद्रेश सिंह, राजेंद्र सिंह, कुलदीप, लल्लन व गौरी निवासी राजन जायसवाल. डब्लू जयसवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि लाठी डंडे, धारदार हथियार से हमला, गाली गलौज, धमकी, तोड़फोड़ की गई
। एक युवती को गलत नीयत से अगवा करने का प्रयास का किया गया। दूसरे पक्ष के चंद्रभूषण की तहरीर पर ठाकुर प्रसाद, बाबूलाल, कमलेश कुमार, गुलाब, भोला, ज्वाला प्रसाद, लक्ष्मण यादव, महेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपी तमंचा लहराकर घर में घुस आए। लोहे के राड से मारपीट और महिलाओं से अभद्रता की है। थानाध्यक्ष शैलेष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों की जांच की जा रही है।