थरियांव। बाबा की अर्थी को कांधा देने पहुंचे पौत्र की जमीन विवाद की खुन्नस में परिवार के ही लोगों ने पिटाई कर दी। शव यात्रा में भी शामिल होने नहीं दिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस अंतिम संस्कार के बाद मामले की जांच करेगी।

थरियांव थाना क्षेत्र के रामपुर इमादपुर गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह लोधी थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके मां व पिता का देहांत हो चुका है। वह इकलौता पुत्र होने की वजह से बहन रामदुलारी पत्नी फूल सिंह लोधी के घर पूरेटीका थाना हथगाम में रहता है।

वह रविवार को पैतृक गांव में बाबा बाबू के अंतिम संस्कार में शामिल होने बहनोई फूल सिंह, राम सिंह, कंचन सिंह के साथ रामपुर पहुंचा। आरोप है कि शव यात्रा के दौरान दोपहर करीब 11 बजे जमीन विवाद की खुन्नस में शत्रुघ्न को परिवार के लोग पीटने लगे।

बीच-बचाव में बहनोइयों को भी पीटकर जान से मारने की धमकी दी। शव यात्रा में शामिल होने से भगा दिया। एसएसआई यशकरन सिंह ने बताया कि मौके की जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *