संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। जमीन के पुराने विवादों को लेकर प्रशासन चौकन्ना हुआ है। राजस्व की कार्रवाई के बाद भी कब्जा न मिलने वाले पीड़ितों के पक्ष से आरोपियों पर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। ललौली पुलिस ने ऐसे दो मामलों पर मुकदमा दर्ज किया है।
ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव के नया डेरा निवासी मोती ने बताया कि गांव के रामदास से जमीन बंटवारे का विवाद था। जमीन पर काफी दिनों पहले कोर्ट के आदेश पर पथरगढ़ी हो गई थी। दूसरे पक्ष के रामलखन, रामचंद्र, रामकृपाल, रामसिंह ने पत्थर उखाड़कर खेत जोत लिया। मना करने पर गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी।
थाने के ही किछौछा निवासी बद्री की जमीन पर 24 अक्तूबर 2020 को पत्थरगढ़ी कानूनगो और लेखपाल ने की थी। दूसरे ही दिन विपक्षी ने पत्थर उखाड़ दिए थे। विरोध करने पर धमकी दी। इसकी शिकायत एसडीएम से की गई थी। एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने राजबहादुर, रामचंद्र, चंदन सिंह , लल्ली देवी कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जमीन विवाद से जुड़े मामलों को चिन्हित कर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।