फोटो-21-जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर बैठे मरीज और तीमारदार। संवाद

-जिला अस्पताल में सुबह आठ बजे जमा होते पर्चे

-रोगियों को प्राइवेट में अल्ट्रासाउंड कराना मजबूरी

संवाद न्यूज एजेंसी

फतेहपुर। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए कई चक्कर लगाने के बाद मरीज को निजी सेंटर की ओर मुखातिब होना पड़ता है। यहां हर वक्त अल्ट्रासाउंड जांच के लिए प्रतीक्षा सूची में डाल दिया जाता। दूसरे और तीसरे दिन जांच के लिए रोगी बुलाए जा रहे।

जिला अस्पताल खुलने का समय सुबह आठ बजे है, जबकि अल्ट्रासाउंड जांच के लिए सुबह आठ बजे ही पर्चा जमा किए जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले रोगी दोपहर 12 बजे तक आते हैं। ऐसे रोगियों को दूसरे दिन अल्ट्रासाउंंड जांच के लिए बुलाया जा रहा।

धाता, जहानाबाद, विजयीपुर, हथगाम आदि क्षेत्रों से 200 रुपये किराया खर्च कर आने वाले रोगियों का दूसरे दिन भी सुबह आठ बजे पहुंचना मुश्किल है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पूरा दिन भीड़ लगी रहती है, लेकिन उन्हें अगले दिन बुलाया जाता है। अस्पताल की इस व्यवस्था से गरीब रोगी सरकारी चिकित्सा सुविधा से वंचित हो रहे हैं।

मरीजों ने बताई परेशानी

फोटो-27-भरवारी निवासी बब्लू अल्ट्रासाउंड कराने के लिए सुबह से जिला अस्पताल में बैठे हैं, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। बताया कि दो दिन से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लौट रहा है। रोज कल बुलाया जाता है।

फोटो-28- अढावल निवासी लवकुश अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर बैठे हैं। अस्पताल के डाक्टरों ने अल्ट्रासाउंड जांच के लिए कहा है, लेकिन उसे गुरुवार को बुलाया गया है। बताया कि आने में 50 रुपये खर्च हुआ है। दोबारा आने के लिए किराये के लिए पैसों की व्यवस्था करनी पड़ेगी।

फोटो-29- अमौली निवासी नेहा विश्वकर्मा अपनी मां के साथ जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बैठी हैं। पर्चा जमा है, लेकिन दोपहर एक बजे तक कोई सुनवाई नहीं हुई। अमौली अस्पताल से दूरी करीब 70 किमी है।

फोटो-30- लोहारी गांव निवासी तुलसी तिवारी अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए बैठी हैं। उन्हें गुरुवार को बुलाया गया है। वह अस्पताल कर्मियों से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आरजू मिन्नतें कर रही हैं, लेकिन अभी तक उसका पर्चा जमा नहीं हुआ।

बयान:-

अल्ट्रसाउंड जांच करने के लिए सिर्फ एक रेडियोलॉजिस्ट है। अकेला रेडियोलॉजिस्ट क्षमता से दो गुना अल्ट्रासाउंड करता है। दोपहर 12 बजे तक पर्चा जमा कर जांच करने के निर्देश हैं। डॉ. पीके सिंह, सीएमएस

………………………..



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *